कटिहार शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में बुधवार का मैच पुल बी में सन्नी क्रिकेट एकेडमी व राइजिंग क्रिकेट एकेडमी के बीच 35-35 ओवरों का मैच खेला गया. जिसमें राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाये. राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ठाकुर अभिषेक ने 61 रन और अब्बू बाबू ने 50 रन बनाये. गेंदबाजी में आदर्श प्रखर ने दो विकेट और रौशन ने दो विकेट लिये. 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन्नी क्रिकेट एकेडमी ने 32 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना कर मैच जीत लिया. सन्नी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आदर्श प्रखर ने 50 रन और तनुज कुमार ने 29 रन बनाये. गेंदबाजी में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अब्बू बाबू ने दो विकेट लिये. आदर्श प्रखर आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बने. निर्णायक के रूप में आशुतोष कुमार, अनुराज कुमार रहे. गुरुवार का मैच डीआरएससी रेल और राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच होगा. जिसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है