कटिहार. स्पेशल ट्रेन हुबली से बुधवार को खुलेगी. ट्रेन संख्या 07325 एसएसएस हुबली-कटिहार समर स्पेशल 9 अप्रैल को यह ट्रेन हुबली से 15:15 बजे रवाना होगी. शुक्रवार को कटिहार 13:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 07326 कटिहार-एसएसएस हुबली समर स्पेशल 12 अप्रैल, शनिवार से प्रारंभ होगी. यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे रवाना होगी और सोमवार को हुबली 10:50 बजे पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें 04-04 फेरों के लिए चलेंगी. इसके अतिरिक्त कटिहार से अमृतसर के लिए समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05736 कटिहार से प्रत्येक बुधवार को परिचालित होगी. यह ट्रेन 21 मई से 25 जून तक चलेगी. जबकि ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार परिचालित होगी. यह ट्रेन 13.25 बजे अमृतसर से खुलेगी जो कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

