– 3200 से अधिक ट्रेंड वालंटियर्स बच्चों को सिखायेंगे गणित समझने की कौशल कटिहार जिले के सरकारी स्कूलों के गणित में कमजोर पांचवीं एवं छठी कक्षा के बच्चों के लिए मंगलवार से टोला व गांव स्तर पर समर कैंप लगाया जायेगा. समर कैंप के आयोजन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी. यह समर कैंप 20 जून तक आयोजित की जायेगी. यह गणितीय समर कैंप शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संगठन प्रथम के सहयोग से आयोजित की जायेगी. गणितीय समर कैंप के बच्चों को विभिन्न संस्थानों व संगठनों से जुड़े छात्र-छात्राएं पढ़ायेंगे. जिलेभर से अबतक करीब 3707 छात्र- छात्राओं ने वॉलंटियर्स के रूप में अपना नाम पंजीकृत कराया है. पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 3200 को प्रशिक्षित किया जा चुका है. वॉलंटियर्स के रूप में पंजीकृत छात्र छात्रएं उच्च विद्यालय, कॉलेज, प्रथम, जीविका, स्थानीय निकाय, एनजीओ व अन्य संस्थानों से जुड़े है. जानकारी के मुताबिक अधिकांश छात्र-छात्राएं खुद भी पढ़ाई कर रहे है. अब अर्जित ज्ञान को बच्चों के साथ बांटेंगे. ऐसे चयनित वॉलंटियर्स प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं और छठी कक्षा के बच्चे जो गणित में कमजोर है या उन्हें गणित की कक्षा में रूचि नहीं होती है. वैसे बच्चों के लिए समुदाय स्तर पढ़ाएंगे. पहली बार ऐसा होगा कि बच्चों को शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे. बल्कि छात्र-छात्राएं ही शिक्षक के रूप में गणित का गुर सिखायेंगे. खेल व कहानी के माध्यम से पढ़ायेंगे गणित शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश पर प्रथम संस्था ने बच्चों को गणित पढ़ाने के लिए आगे आय युवा छात्रों को प्रशिक्षण दिया है कि बच्चों को किस तरह पढ़ाना है. बच्चों को कहानी और खेल-खेल में गणित पढ़ाया जायेगा. प्रथम संस्थान के राज्य संसाधन समूह के नकी अहमद ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा कि बच्चों को गणित पढ़ाने के इच्छुक छात्र-छात्राएं अब भी आवेदन कर सकते है. उन्होंने कहा कि अवतक जितने भी युवा, छात्र-छात्राओं ने वॉलंटियर्स के रूप में अपना नाम पंजीकृत कराया है. उसमें से अधिकांश वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया है टोला व गांव स्तर पर लगाया जायेगा कैंप जानकारी के मुताबिक मंगलवार से गांव व टोला स्तर पर लगने वाले गणितीय समर कैंप में कक्षा पांचवी व छठी के लिए वैसे बच्चे को चिन्हित किया गया है, जो न तो संख्या को पहचानते हैं और न ही जोड़-घटाव जानते है. चिन्हित किये गये ऐसे बच्चे गर्मी की छुट्टी में समर कैंप के माध्यम से गणित की पढ़ाई करेंगे. समर कैंप में ऐसे बच्चों को प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे स्वयंसेवक पढ़ायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

