कटिहार सुधानी थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय में साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. सुधानी थानाध्यक्ष भुवन कुमार ने छात्रों को साइबर ठगी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन के बढ़ते अपराधों की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने छात्राओं को बताया कि अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी पोस्ट करना और अज्ञात फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना साइबर अपराध को बढ़ावा देता है. उन्होंने छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी. छात्राओं को यह बताया गया कि यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन ठगी हो तो घबराएं नहीं, बल्कि नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

