30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों को किया जायेगा जागरूक

आइटीआइ पढ़ाई को लेकर विद्यार्थियों को किया जायेगा जागरूक

– इंटर के समकक्ष आइटीआइ कर सकेंगे छात्र पढ़ाई – शिक्षा विभाग ने प्लानिंग के तहत दस-दस छात्र-छात्राओं को आइटीआइ कॉलेज में भ्रमण करने का जारी किया पत्र – नोडल पदाधिकारी ने महिला आइटीआइ कॉलेज में प्रथम चरण के व्यवस्था से हुए अवगत प्रतिनिधि, कटिहार कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रभारी प्राचार्य राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने पांच विद्यालयों के प्रधान को पत्र जारी कर जानकारी दिया है. जिसमें उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल दलन पूरब, आदर्श प्लस टू हाईस्कूल न्यू कॉलोनी, हाईस्कूल बीएमपी सात कटिहार, हरिशंकर नायक टेन प्लस टू उच्च विद्यालय एवं उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू हाईस्कूल के प्रधान को बताया कि श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जारी 24 फरवरी 2025, शिक्षा विभाग के द्वारा जारी 28 जनवरी 25 को पत्र के आलोक में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार में इन विद्यालयों से कक्षा 11वीं एव 12वीं के विद्याथियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है. उक्त विषय के संबंध में आठ मार्च को उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक भी आहूत की गयी. जिसमें निर्णय लिया गया कि इन सभी विद्यालयों के दस-दस बच्चों को अप्रैल प्रथम सप्ताह से उनलोगों को महिला आइटीआइ कॉलेज का भ्रमण कराया जायेगा. बैठक में हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से तेजनारायण सिंह, बीएमपी हाईस्कूल से पंकज कुमार कर्ण, निकेश ठाकुर, उमादेवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय से देवाश्री राय एवं एक अन्य शिक्षकों ने महिला आइटीआइ कॉलेज में बैठक के दौरान मौजूद रहें. इस दौरान उनलोगों ने उक्त कॉलेज में व्याप्त सुविधाओं से रूबरू हुए. जिले में महिला आइटीआइ कॉलेज हाजीपुर स्थित है. निर्णय लिया गया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से चिन्हित हाईस्कूल के दस-दस बच्चों को विजिट कराया जायेगा. इससे बच्चों में आइटीआइ के प्रति जागरूकता आयेगी. मालूम हो कि सुविधा सम्पन्न व्यवस्था रहने के बाद भी करीब सत्तर से अस्सी प्रतिशत सीट हर वर्ष रिक्त रह जाती है. बीस विद्यालयों को आइआइटी से किया गया है टैग जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने पांच मार्च को एक पत्र जारी कर बताया कि जिले के बीस विद्यालयों के वर्ग 11 एवं 12 के छात्र छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है. इसको लेकर सभी बीस विद्यालय के प्रधान को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. पांच मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी एक पत्र में बताया कि उप निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार पटना के जारी 24 फरवरी 25 के पत्र के आलोक में आइटीआइ कटिहार के प्राचार्य द्वारा उपलब्ध कराया गया है. जिसमें बताया गया है कि राजकीय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण आइटीआइ के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण दिया जाये. इन विद्यालयों से दस-दस विद्यार्थी करेंगे नजदीक के आइटीआइ कॉलेज का भ्रमण जारी पत्र में बताया गया है कि राजकीय हाईस्कूल कटिहार, महेश्वरी एकेडमी प्लस टू स्कूल, मारवाड़ी प्लस टू हाईस्कूल, राजकीयकृत प्लस टू हाईस्कूल कटिहार, गांधी प्लस हाईस्कूल न्यू कॉलोनी, आदर्श प्लस टू हाईस्कूल न्यू काॅलोनी, हाईस्कूल बीएमपी सात, हरिशंकर नायक प्लस टू हाईस्कूल, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू हाईस्कूल, उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल पटनी नारायणपुर, मनिहारी, उत्क्रमित प्लस हाईस्कूल बाघमारा मनिहारी, पन्नालाल सुरेन्द्र नारायण गल्स हाईस्कूल मनिहारी, लहरू स्मारक प्लस टू हाईस्कूल नवाबगंज, बलदेव प्रसाद सुकदेव प्रसाद प्लस टू हाइस्कूल, मनिहारी, प्रोजेक्ट गल्स स्कूल बारसोई, हाईस्कूल आबादपुर बारसोई एवं हाईस्कूल बारसोई के साथ उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल बारसोई घाट, उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल इमादपुर बारसोई को शामिल हैं,इन सभी को नजदीक के आइटीआइ कॉलेज से टैग किया गया है, इन सभी विद्यालय के प्रधान को कौशल प्रशिक्षण के निमित आइटीआइ से समन्वय स्थापित कर एक नोडल शिक्षक को नामित करते हुए इसकी सूचना सम्बंधित आइटीआइ को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें