35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर से कुचलकर छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

रोशना थाना क्षेत्र के खोजाटी हाट मुसहरी टोला गांव के समीप इंग्लिश मेहरा पड़ा मुख्य सड़क पर ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहे साइकिल सवार छात्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया.

प्राणपुर. रोशना थाना क्षेत्र के खोजाटी हाट मुसहरी टोला गांव के समीप इंग्लिश मेहरा पड़ा मुख्य सड़क पर ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहे साइकिल सवार छात्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. गौरीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि एक साइकिल पर सवार होकर दो भाई नवेश कुमार साह और भवेश कुमार साह ट्यूशन पढ़ने प्रत्येक दिन बस्ता गांव से तकरीबन दो किलो मीटर दूर मेहरा पड़ा गांव जाते थे. मंगलवार की संध्या तकरीबन 6:00 एक साइकिल पर दोनों भाई सवार होकर मेहरा पड़ा गांव से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे. इसी बीच खोजाटी हाट मुसहरी टोला गांव के समीप आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से छोटा भाई नवेश कुमार साह उम्र करीब आठ वर्ष पिता रुपचन साह वार्ड संख्या नौ निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा भाई भवेश कुमार साह घायल हो गया. ये खबर बस्ता गांव में आग की तरह फैल गयी. घटना के वक्त ट्रैक्टर के पीछे-पीछे जा रही रोशना पुलिस गश्ती गाड़ी को शक के आधार पर ग्रामीणों ने घेर कर हंगामा किया. ग्रामीणों को शक हुआ की पुलिस गाड़ी से ही छात्र की मौत हुई है. बाद में काफी समझाने के बाद लोगों ने ट्रैक्टर से मौत होने की बात मानी. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि महानंदा नदी के किनारे से अवैध रूप से मिट्टी लदा ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार किया जाय. सूचना प्रषण तक प्राणपुर अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी, मुखिया प्रमोद कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. जिसे ग्रामीण घेर कर रखे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel