– पदभार ग्रहण करने के बाद पहले दिन एक्शन मोड में दिखे जिलाधिकारी- चार प्रखंडों का किया निरीक्षण कटिहार नवपदस्थापि जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी पदभार ग्रहण करने के साथ ही पूरे एक्शन मोड में आ गये है. शनिवार को उन्होंने जिले के चार प्रखंड का सघन निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया तथा सरकार की ओर से चल रही विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की. डीएम ने शनिवार को सबसे पहले कोढ़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यों की स्थिति का जायजा लिया. यहां के बाद डीएम फलका प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. फलका प्रखंड मुख्यालय में भी उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से संचालित कार्यों का जायजा लिया. फलका प्रखंड के निरीक्षण करने के बाद डीएम हसनगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. हसनगंज प्रखंड मुख्यालय में भी विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. यहां के बाद जिलाधिकारी डंडखोरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. डंडखोरा प्रखंड मुख्यालय में भी डीएम ने विभिन्न स्थानीय कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. विभिन्न प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की तथा सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया. स्थानीय पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि वह सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे. डीएम ने बातचीत में कहा कि जमीन का नामांतरण सहित विभिन्न कार्यों को समय पर निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया है. विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोताही न हो. विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने साफ शब्दों में कहा है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे. सभी को सतर्कता एवं सजकता के साथ काम करना होगा. समय पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय पहुंचे. इसकी भी निगरानी की जायेगी. बायोमैट्रिक अटेंडेंस की समीक्षा की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार की योजनाओं, नीतियों के क्रियान्वयन में सरकारी दिशानिर्देश का अनुपालन करनी होगी. सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार जिस काम के लिए जो समय निर्धारित किया गया है. उसे निर्धारित समय में ही काम को पूरा किया जाना जरूरी है. डीएम के इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

