गोरखनाथ मंदिर में हुई भाजपा कार्य समिति बैठक प्रतिनिधि, बलिया बेलौन. आजमनगर प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के प्रांगण में भाजपा की कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के प्रभारी तथा अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. बैठक में बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. नीरज कुमार बबलू ने बताया कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि हर बूथ को जीतना है और इसके लिए हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ काम करना होगा. सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जरूरी है. मौके पर भाजपा के जिला और प्रखंड स्तर के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. इस अवसर पर मनोज राय, चन्द्र भूषण ठाकुर, वरूण झा, पिंटू यादव, विकास सिंह, विजय भगत, अरविंद सिंह, रवि साह, अक्षय सिंह, राकेश कुमार मंडल, अरूण कुमार सिंहा, पोरेश दत्ता, अंकित यादव, सन्नी यादव, नरेश राय, लालू भगत, नन्दलाल पाल, प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

