कदवा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात आयी भीषण आंधी तूफान के कारण कल रात से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. जिसके कारण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग ने सूचना दिया कि फॉल्ट होने के कारण बिजली तीन घंटे में आ जायेगी. लेकिन समाचार प्रेषण तक लाइट नहीं आई है. क्षेत्र में थोड़ी सी आंधी तूफान आने से घंटों बिजली गायब हो जाती है. बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शाम ढलते ही पूरा इलाका अंधेरे में रहने को विवश हो जाता है. क्योकि बिजली के अलावा रोशनी की कोई और विकल्प ही नहीं है. देर तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जिसके पास इन्वर्टर बैट्री है वो भी डिस्चार्ज हो जाता है. शाम के बाद बिजली नहीं रहने से गृहणियों को गृहकार्य करने में तथा बच्चों को पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है