बारसोई बारसोई के श्रीविष्णु मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर गुरुवार से कलश शोभायात्रा निकाली गई. इसके साथ ही कथा का भी शुभारंभ हुआ. कलश शोभा यात्रा में सभी उम्र वर्ग के श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभायात्रा में सजे सजाये रथ पर कथा व्यास चल रही थी. बाजे गाजे की धुन पर आगे आगे मुख्य यजमान श्रीमद् भागवत कथा की ग्रंथ लिए चल रहे थे. पीछे- पीछे सभी श्रद्धालु अपने माथे पर कलश लेकर बारसोई नगर का भ्रमण किया. कलश शोभा यात्रा बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध श्री विष्णु मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ी दुर्गा स्थान, पोस्ट ऑफिस, मस्जिद चौक अड़गड़ा रोड से जैन मंदिर रोड होते हुए पुनः विष्णु मन्दिर प्रांगण कथा स्थल पर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद भंडारा की व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कलश शोभा यात्रा में विधि व्यवस्था को लेकर बारसोई पुलिस तैनात रही. सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा गुरुवार से प्रारंभ होकर 20 अगस्त तक चलेगी जो संध्या 6 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगी. इसी दौरान 16 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मनायी जायेगी. 21 अगस्त की सुबह कथा की पूर्णाहुति हवन यज्ञ किया जायेगा. संध्या बेला 7:00 बजे से भगवान की छठीयारी मनायी जायेगी. भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री विष्णु मंदिर न्यास समिति व समस्त नगर व ग्राम वासी द्वारा किया गया है. कथावाचक परम पूज्य किशोरी शिवि दीक्षित अपने मुखारविंद से भागवत महात्म की कथा सुनायेंगी. बीच-बीच में गीत संगीत और भजन भी श्रद्धालुओं को सुनने का अवसर मिलेगा. श्री विष्णु मंदिर न्यास समिति ने समस्त बारसोई वासियों से उक्त अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है. कथा श्रवण करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचने की बात कही है. शोभा यात्रा को सफल बनाने में समस्त नगर एवं ग्राम वासियों ने पूर्ण रूप से सहयोग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

