कटिहार जिले के प्राथमिक विद्यालय मननपुर में शनिवार को शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी. शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित थीम खेलो और सीखो पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. विद्यालय के प्रधान शिक्षक नीरज नयन आनंद ने संगोष्ठी के उपरांत अभिभावकों के समक्ष बच्चों के द्वारा खेल प्रदर्शित कराया. प्रधान शिक्षक नीरज आनंद के द्वारा बैठक में उपस्थित अभिभावकों को खेल की महत्ता एवं खेल से होने वाले बच्चों के शारीरिक विकास पर चर्चा की. उन्होंने बैठक में बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को खेल खेल के माध्यम से आनंददायी माहौल में शिक्षण कार्य करने संबंधी विषय पर भी चर्चा की. ताकि बच्चा आसानी से विषय वस्तु कों सीख सके और खेल के माध्यम से भी बच्चे अपने जीवन में भी सफल हो सकते है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि नियमित रूप से बच्चों कों स्कूल ड्रेस कोड में भेजे. बैठक में मुख्य रूप से नवीन कुमार, शम्स रजा, आशा कुमारी प्रीतीलता, दिलराज बानो एवं विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अनेक अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

