– मेयर की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय – वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम के लिए करीब 350 करोड़ बजट का प्रारूप प्रस्तुति कटिहार नगर निगम मेयर उषा देवी अग्रवाल के सभाकक्ष में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. इस दौरान कई निर्णय लिये गये. जिसमें स्ट्रीट लाइट में स्वीच नहीं लगाये जाने व खराब होने की समस्या को उठाया गया. जहां निर्णय लिया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसी एक वार्ड में स्पेंशर लाइट लगाया जायेगा. इसके लग जाने के बाद ऑटोमेटिक जलेगा और बंद हो जायेगा. शहरी क्षेत्र में करीब 23 हाइमास्ट लाइट हैं. जिसमें खराब को ठीक कराये जाने पर सहमति बनी. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम का करीब 350 करोड़ के आसपास बजट का प्रारूप सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्तुत किया गया. बाेर्ड की बैठक इसके अनुमोदन को लेकर चर्चा की गयी. होली और रमजान को देखते हुए शहर की साफ सफाई व बरसात को देखते हुए जून माह से पूर्व सभी नाले की उड़ाही को लेकर निर्णय लिया गया. इस मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनीष घोष, मुनीलाल उरांव, दिनेश पांडे, उमेश पासवान, कुमारेंद्र प्रताप सिंह, संतोष देवी के साथ नगर आयुक्त संतोष कुमार, उपनगर आयुक्त आशुतोष आनदं चौधरी, एसडीओ अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, कैलाश नारायण चौधरी समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है