22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर एसपी ने की बैठक

राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर एसपी ने की बैठक

– एसपी ने कहा राहुल गांधी के यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल की होगी तैनाती कोढ़ा आगामी 23 अगस्त को जिले में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कोढ़ा थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसपी शेखर चौधरी, एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 अभिजीत सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजन सिंह, कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार समेत अन्य वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान अधिकारियों ने यात्रा मार्ग का खाका खींचते हुए भीड़-प्रबंधन, मार्ग सुरक्षा, यातायात नियंत्रण व संभावित आपात स्थितियों से निपटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. इस मौके पर कांग्रेस नेता वकील दास भी मौजूद रहे. उन्होंने यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की तैयारियों की जानकारी अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण, सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel