बरारी पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल रेल प्रबंधन विवेक सूद स्पेशल सैलून से काढ़ागोला स्टेशन का विण्डो निरीक्षण करते हुए बरारी प्रखंड के सेमापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां स्टेशन एवं प्लेटफार्म का निरीक्षण करते हुए रैक प्वाइंट पहुंचे. वहां व्यापारी से उनकी समस्या को जाना. डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारी को निर्देश दिये. मक्का लोडिंग कर ससमय लोड ट्रेन को गंतव्य तक रवाना करने, रैक प्वाइंट की दशा सुधारने जैसी कई निर्देश दिये. डीआरएम के सेमापुर भ्रमण का रेल सूत्रों के अनुसार सेमापुर स्टेशन के प्लेटफार्म एक एवं दो का ऊंचीकरण एवं सौदर्यीकरण के साथ स्टेशन तक जाने का सड़क को दुरुस्त करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों का अधिकारी को निर्देश दिया. डीआरएम का सेमापुर स्टेशन का निरीक्षण से स्थानीय लोगों में खासी उम्मीद जगी है. स्टेशन का कायाकल्प हो सकेगा. रेलयात्री का कहना है कि ट्रेन पर चढ़ने के लिए ट्रेन का नीचला पायदान से भी नीचा है. मौके पर एसडीएन, आरपीएफ कमान्डेंट पी चक्रवर्ती, एईन नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव सहित मंडल रेल के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

