आजमनगर. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सितलमनी चौक पर 21.765 लीटर शराब के साथ तस्कर मुन्ना दास, पिता खोका दास कोताहर वार्ड नंबर पांच, आबादपुर निवासी को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी ली गयी तो 21.765 लीटर अलग-अलग ब्रांड के विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कागज़ी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. वहीं थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मध्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है