प्राणपुर. थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर शराब पीने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कटिहार न्यायालय भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के पांकी गांव से निर्मल शर्मा, कामेश्वर शर्मा दोनों पिता बैज लाल शर्मा, मनोज कुमार पिता लकाड़ी विश्वास तीनों पांकी थाना प्राणपुर, नरेश ठाकुर पिता मोतीलाल ठाकुर, हाटवारी बस्तौल, छेदी ऋषि पिता विमल ऋषि, बेलगाछी, सुजीत कुमार सिंह पिता सुबोल सिंह, अमडोल सभी थाना प्राणपुर निवासी को शराब पीने के आरोप में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया. इस मौके पर प्राणपुर थाना में कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

