14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहेब, अनखोर मौजा के जमाबंदी रजिस्टर चोरी हो जाने से रैयतों को होती है परेशानी

साहेब, अनखोर मौजा के जमाबंदी रजिस्टर चोरी हो जाने से रैयतों को होती है परेशानी

– एसपी ने जन सुनवाई में लोगों से किया संवाद डंडखोरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में गुरुवार को डंडखोरा थाना परिसर में एसपी गौरव मंगला ने जन सुनवाई की. इस दौरान एसडीपीओ अभिजीत सिंह भी मौजूद रहे. जनसुनवाई के दौरान एक दर्जन लोगों ने एसपी से अपनी समस्या बताते हुए समाधान कराने की मांग की. अधिकतर समस्या भू-विवाद से संबंधित रही. एसपी ने समस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष एवं राजस्वकर्मी से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. एक मामले में कहा कि इसमें पुलिस को कुछ नहीं करना है. इसको लेकर अंचल पदाधिकारी हीं कार्रवाई करेंगे. जन सुनवाई में निर्मल विश्वास ने अंनखोर मौजा के जमाबंदी रजिस्टर चोरी हो जाने से रैयतों को होने वाली समस्याओं को बताते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. जबकि अर्जुन शर्मा ने 112 पर फोन नहीं लगने की शिकायत की. एसपी सभी फरियादियों सलाह देते हुए उपस्थित लोगों से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को सहयोग करने की अपील की. समाज में होने वाली हर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा कि सूचक का नाम और पता गोपनीय रखा जायेगा. पुलिस अंचल निरीक्षक शिवशंकर कुमार, थानाध्यक्ष विजय महतो, मुखिया निरंजन मंडल, सरपंच दिनेश प्रसाद, पूर्व मुखिया श्यामलाल ठाकुर, मनोज गुप्ता, हरिमोहन सिंह, अशोक कुमार विश्वास, चंदा देवी, रुपसरी देवी, यासीन सहित अन्य फरियादी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel