– पर्यावरण दिवस पर मेयर के नेतृत्व में की गयी शुरूआत – पहले दिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में लगाये गये दस पौधे कटिहार नगर निगम कटिहार के 12 जगहों पर एसएचजी महिलाएं दो माह के बीच 737 पौधे लगायेंगी ही नहीं बल्कि इसकी संरक्षा भी खुद करेंगी. इसके लिए विभाग की ओर से इसका मेहनताना भी दिया जायेगा. पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अमृत मित्र फ्रेमवर्क के माध्यम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में महापौर उषा देवी अग्रवाल, उप महापौर मंजूर खान, नगर आयुक्त संतोष कुमार के नेतृत्व में शुरूआत किया गया. इस दौरान मेयर, उपमेयर, नगर आयुक्त, सहायक अभियंता निगम के अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, स्वच्छता प्रभारी राहुल कुमार, नूर आलम, पार्षद वार्ड संख्या 44, नगर आयुक्त नगर निगम कटिहार एवं एसएचजी की महिलाओं द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया. साथ ही सभी को पर्यावरण बचाने के लिए शपथ दिलायी गयी. प्रथम दिन इसके तहत उक्त विद्यालय में कुल 10 पौधे लगाये गये. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि जलवायु हरियाली रखने को लेकर इस योजना के तहत नगर निगम कटिहार के कुल बारह स्थानों पर पांच जून 2025 से 31 अगस्त 2025 के बीच कुल 737 पौधे एसएचजी महिलाओं के द्वारा लगाया जाना है. अगले दो वर्षों तक के देख भाल की जिम्मेदारी भी इन्हीं एसएचजी महिलाओं की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है