कटिहार स्थानीय कटिहार रेल मंडल अंतर्गत वरिष्ठ मंडल अभियंता शुभम कुमार को वर्ष 2023-24 में किये गये कार्यों के लिए रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर शुभम कुमार को कई लोगों ने बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने शुभम को सम्मानित किया है. अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीइएन लाइन सतीश ज्योति, सीनियर डीइएन तीन बागेश्वर वर्मा, डीइएन स्पेशल अशोक कुमार, सीनियर डीपीओ एके श्रीवास्तव आदि कई रेल अधिकारी मौजूद थे. बधाई देने वालों में परवेज आलम, अनमोल कुमार, शुभम कुमार सौरभ, देवनाथ, गणेश ठाकुर, सुधांशु, बलराम, राजेश, जितेंद्र, संतोष, इस्लाम, उत्तम, दीपक, रजत, विनोद शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

