कोढ़ा प्रखंड के भटवाड़ा पंचायत भवन में सोमवार को एसडीआरएफ की टीम की ओर से एक दिवसीय अग्निशमन व आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. उद्देश्य ग्रामीणों को अग्निकांड एवं अन्य आपदाओं की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए जागरूक प्रशिक्षित करना था. एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों को आग लगने के कारण, उससे बचाव के उपाय, और आपातकालीन स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक राहत कार्यों की जानकारी दी. टीम के सदस्यों संजीव कुमार, सुभाष कुमार ने लाइव डेमो के माध्यम से दिखाया कि गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में किस प्रकार से फायर एक्सटिंग्विशर या घरेलू उपायों का उपयोग कर आग पर काबू पाया जा सकता है. आपदा के समय घबराने की बजाय सूझबूझ और सतर्कता से काम लेना चाहिए. आग लगने की स्थिति में तुरंत अग्निशमन विभाग व प्रशासन को सूचना देने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई गयी. समय पर राहत कार्य शुरू किया जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है