22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवंबर में होगा जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

नवंबर में होगा जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

– कार्यशाला के दूसरे दिन मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों की रही भागीदारी कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक के दिशा निर्देश के आलोक में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को जिले के मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों की भागीदारी रही. स्थानीय एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू विद्यालय में आयोजित कार्यशाला की शुरुआत अनु श्री पॉल तथा खुशनुमा प्रवीण के द्वारा स्वागत गान से हुआ. डीपीओ रवि रंजन, प्राचार्य एमबीटीए इस्लामिया सह शैक्षणिक समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी डॉ नदीम अहमद खान, जिला समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी कटिहार डॉ अंतर्यामी कुमार अधिश्वर, उपाध्यक्ष डॉ जमादार राय, संयुक्त समन्वयक डॉ सुरेश कुमार, भारतीय एवं प्रदीप कुमार भगत, डॉ भारतेंदु अजय, पंकज जायसवाल, राकेश रंजन ने संयुक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान ही नव पदस्थापित डीपीओ का साइंस फॉर सोसाइटी कटिहार इकाई के द्वारा माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ अंतर्यामी कुमार ने पीपीटी के माध्यम से शोध पत्र तैयार करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर डॉ एसके भारतीय ने प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर जोर दिया. जबकि प्रदीप कुमार भगत ने मंच संचालन के साथ-साथ कार्यशाला के मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की. जिला उप समन्वयक डॉ जमादार, संयुक्त समन्वयक डॉ सुरेश कुमार भारतीय एवं प्रदीप कुमार भगत ने बच्चों की ओर से तैयार की जाने वाली प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा किया. अब मार्गदर्शक शिक्षक अपने छात्र के साथ नवम्बर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यशाला में डॉ भारतेंदु अजय, पंकज जायसवाल, राकेश रंजन सदस्य साइंस फॉर सोसाइटी कटिहार ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel