बलिया बेलौन सालमारी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कुछ लोग नशे की हालत में उत्पात मचा रहे हैं. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और सभी शराबकियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये सभी शराबियों की मेडिकल जांच करायी गयी. उनके नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया. थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है. इसके खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

