18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क व पुलिया उद्घाटन के पहले धराशायी

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क व पुलिया उद्घाटन के पहले धराशायी

– एक रात की बारिश का पानी भी नहीं सह सका – ग्रामीण कार्य विभाग व संवेदक पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप – तीन माह पूर्व बना था पुलिया, कार्रवाई करने की मांग बरारी बरारी के पूर्वी बारीनगर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन सड़क से जीडी रोड अस्पताल चौक से गुरुद्वारा होकर मीडिल स्कूल बारीनगर कुंवर टोला शर्मा टोला मुगलाहा होकर जीडी रोड पहली बारिश में धाराशायी हो गया. ललिता यादव के घर तक 3660 किमी सड़क व पुलिया का निर्माण कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल कटिहार व संवेदक प्रेम कुमार के द्वारा प्राक्कलित राशि दो करोड़ चौंसठ लाख पांच सौ ग्यारह से कराने का कार्य शिलान्यास विधायक द्वारा चार सितम्बर 2024 को किया था. सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य दो माह पूर्व पूरा किया. सड़क निर्माण की तबियत ऐसी बिगड़ी कि एक रात्री की बारिश में सड़क एव पुलिया बहकर एजेंसी एवं संवेदक को भ्रष्टाचार के कठघरे में खड़ा कर दिया है. शर्माटोल से जीडीरोड ललिता के घर जाने वाली कालीकरण सड़क मुगलाहा के पास ऐसी बही कि विभाग की पोल खोल दी. लोगों का आवागमन बाधित रहा. ग्रामीण के बीच ऐसी चर्चा होने लगी कि ऐसनौ सड़क बनावै छै. उपरे में राखी देलकैइ त बहबै करतै. लागै छै कोय देखै वाला नय छै. वीआईपी पार्टी के नेता उमेश सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री सड़क में व्याप्त भ्रष्टचार पर कहा कि बारीनगर में जो सड़क निर्माण कराया. पूरी तरह भ्रष्ट्राचार में डूबी दिख रही है. विभाग के इंजीनियर व संवेदक पर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. पैसा का खुला भ्रष्टाचार का खेल में पूरा विभाग लिप्त है. जिला परिषद सदस्य गुणसागर पासवान ने सड़क निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग सरकार से करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी विकास योजना में खुली लूट की छूट नहीं दी सकती है. संवेदक को काली सूची में डालते हुए इंजीनियर पर ठोस कार्रवाई की जाय. प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने संवेदक एवं विभाग पर विधि संवत कार्रवाई की मांग करते हुए पूरी सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने की अपील मंत्री से की है. विधायक विजय सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने सड़क में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने व सड़क की गुणवत्ता की जांच कर सवेदक से राशि वसूल के सवाल पर विधायक ने स्पष्ट कहा विकास योजना गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गुणवत्ता को प्राथमिकता जरूरी है. संवेदक काम नहीं किया तभी तो सड़क एवं पुलिया बह गया. जेई व सहायक अभियंता की कमजोरी भी जग जाहिर हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel