– रिश्ते में जीजा उन बच्चों को ले जा रहा था पंजाब – जीजा को आरपीएफ ने लिया हिरासत में कटिहार बाल श्रम के बहाने दो नाबालिग बच्चों को उसका जीजा पंजाब लेकर जा रहा था. जिसे आरपीएफ की मदद से चाइल्ड लाइन ने बरामद कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए बच्चों को चाइल्ड लाइन लेकर गये व जीजा को कस्टडी में लिया. मानव तस्करी को लेकर आरपीएफ ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला रही थी. आरपीएफ के सहयोग से कटिहार रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने दो बच्चों को बरामद किया. जब पूछताछ किया गया तो यह बात सामने आयी की बच्चों के जीजा हीं उन दोनों बच्चों को पंजाब लेकर जा रहे थे. आरपीएफ जीजा को हिरासत में लिया है. चाइल्डलाइन के सदस्यों ने दोनों बच्चों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. मेडिकल जांच के बाद दोनों बच्चों को बाल सुधार गृह में ले जाया गया. चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बच्चों से उनके माता-पिता और घर का पता की जानकारी लेने के बाद उनसे संपर्क किया. दोनों नाबालिग बच्चों ने बताया कि उनका घर पूर्णिया जिला है. उनके जीजा उन्हें पंजाब ले जा रहे थे. दोनों बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता काफी गरीब है. उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. इसलिए वह लोग पंजाब मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है