कटिहार शहर के कई मुहल्लों में नगर निगम की ओर से सड़क व नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. निर्माण के दौरान कई जगहों पर धीमी गति से काम चल रहा है. कई जगहों पर महीनों से सड़क खोदकर व मिट्टी उंचा नीचा कर छोड़ दिया गया है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में घोर परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी तरह की स्थिति अनाथालय रोड स्थिति लीची बागान मुहल्ले की बनी हुई है. संवेदक सड़क व नाला निर्माण कार्य काफी धीमी गति से कर रहा है. आधा अधूरा काम छोड़ देने से मुहल्ले के लोगों को पैदल चलने तक में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि कार्य की मनोटरिंग निगम स्तर से ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. जिसके कारण संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है. लोगों ने सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किये जाने की मांग की है. ताकि लोगों को परेशानी कम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

