कटिहार मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद जारी किये गये मतदाता सूची को लेकर राजद एलर्ट मोड में है. राजद के नेता जगह-जगह आमजनों को नाम तलाशने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. राजद नेता समरेंद्र कुणाल भी जगह जगह पर जाकर लोगों को मोबाइल के माध्यम से नाम तलाशने की तरीकाें से अवगत करा रहे हैं. कह, केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा आनन-फानन में लाये गये मतदाता गहन पुनरीक्षण के एक महीने के समय अवधि में 70 से ज्यादा संवेदनशील बूथों पर बीएलओ से संपर्क स्थापित कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. मतदाता सूची जारी होने के बाद कटिहार में एक लाख 85 हजार मतदाताओं का नाम छंटने की बात कही गयी है. कटिहार विधान सभा क्षेत्र में लोगों के बीच इस बात की जानकारी ले रहे हैं कि मामले में कितनी सत्यता है. सभी बिंदुओं पर गहन निरीक्षण कर रहे हैं. कुणाल लोगो को गूगल के द्वारा मतदाता सूची में नाम तलाशने का तरीका भी बता रहे हैं. बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई है. बीएलओ बने शिक्षक एसआईआर को लेकर तनाव में अकाल के गाल में चले गये. लोगों को बहुत कम समय में एसआईआर के लिए चुनाव आयोग ने दबाव बनाया है. राजद नेता प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, बिनोद यादव, राजेन्द्र राय, कुंदन मंडल, शेखर सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार गुप्ता, अशोक झा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

