21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कटिहार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, कालाबाजारी रोकने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश

Bihar News: कटिहार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने और मिलावटी उर्वरक की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए.

Bihar News: बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने वर्तमान खरीफ में विभिन्न फसलों के आच्छादन, वर्षापात, उर्वरक की आवश्यकता आपूर्ति तथा छापामारी एवं नमूना संग्रह की विस्तृत रूप से जानकारी से सभी को अवगत कराया गया. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सभी नियमों को कड़ाई से पालन कराया जाये. किसानों को यूरिया 266.50 रुपये बोरा एवं डीएपी 1350 रुपये बाेरा उपलब्ध कराने को लेकर सुनिश्चित कराया जाये.

Bihar News: कालाबाजारी को रोकने की मुहीम

छापामारी दल का गठन कर नियमित रूप से जांच करायी जाये एवं कालाबाजारी एवं मिलावटी उर्वरक बेचने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करायी जाये. साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिला स्तर पर जिला कृषि कार्यालय में उर्वरक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर प्राप्त शिकायत का त्वरित निष्पादन कराया जाये. छापामारी दल द्वारा रैंडम नमूना संग्रहण कर गुण नियंत्रण लैब भेज कर जांच करायी जाये. जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह ने उचित मूल्य एवं उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराये जाने को लेकर बात रखी. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी किसानों से अपील की गयी कि उर्वरक हमेशा अधिकृत अनुज्ञप्तिधारी विक्रेता से ही सरकारी मूल्य पर ही खरीदें.

Bihar News: बैठक में मौजूद कई पदाधिकारी

इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कटिहार रंजीत झा, बारसोई अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक शस्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल, इफको के प्रतिनिधि एवं सभी थोक उर्वरक विक्रेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें