22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान शिक्षकों के कार्यशाला में शोध व प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर जोर

विज्ञान शिक्षकों के कार्यशाला में शोध व प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर जोर

– आज मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों की होगी कार्यशाला कटिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में बुधवार को जिले के विज्ञान शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू विद्यालय में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अनु श्री पॉल तथा खुशनुमा प्रवीण के स्वागत गान से हुआ. एमबीटीए इस्लामिया स्कूल के प्राचार्य सह शैक्षणिक समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी डॉ नदीम अहमद खान, जिला समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी कटिहार डॉ अंतर्यामी कुमार अधिश्वर, उपाध्यक्ष डॉ जमादार राय, संयुक्त समन्वयक डॉ सुरेश कुमार भारतीय तथा प्रदीप कुमार भगत, डॉ भारतेंदु अजय, पंकज जायसवाल, राकेश रंजन ने संयुक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विज्ञान शिक्षिका नीना गुप्ता, सीमा कुमारी ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. डॉ अंतर्यामी कुमार ने पीपीटी के माध्यम से शोध पत्र कैसे तैयार करने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर डॉ एसके भारतीय ने प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर जोर दिया. जबकि प्रदीप कुमार भगत ने मंच संचालन के साथ साथ कार्यशाला के मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की. जिला उप समन्वयक डॉ जमादार, संयुक्त समन्वयक डॉ सुरेश कुमार भारतीय एवं प्रदीप कुमार भगत ने बच्चों के द्वारा कैसे परियोजना तैयार कराया जाय. इस पर विस्तृत से चर्चा की. डॉ भारतेंदु अजय, पंकज जायसवाल, राकेश रंजन, सदस्य साइंस फॉर सोसाइटी ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस कार्यशाला में कटिहार जिले के माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक के लगभग 250 विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया. गुरुवार को मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों का कार्यशाला आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel