17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के दो शूरवीर का विमोचन

भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के दो शूरवीर का विमोचन

कटिहार शहर के हृदयगंज स्थित राज गार्डन में बुधवार को मुश्ताक अहमद नदवी की पुस्तक भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के दो शूरवीर का विमोचन समारोह आयोजित कर किया गया. मुख्य अतिथि डॉ राम पुनियानी शिरकत किये. समारोह की अध्यक्षता डीएस कालेज के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अबुल लतीफ हैदरी ने की. मंच संचालन नसीम अख्तर नदवी ने की. पुस्तक के लेखक मुश्ताक अहमद नदवी ने पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक में भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो शूरवीर इब्राहीम मंडल और मौलवी अमीरुद्दीन के संघर्ष का वर्णन कि है. वे दोनों शेरशाहवादी समुदाय से थे. प्रसिद्ध वहाबी आन्दोलन में शेशाहबादी मुस्लिमों का अग्रणी भूमिका रही है. मुश्ताक ने आगे कहा कि शेरशाहबादी मुस्लिमों की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत बेहद समृद्ध रही है. अशिक्षा और अकादमिक उपेक्षा के कारण उनका इतिहास ठीक तरह से संकलित नहीं है. यह पुस्तक इसी कमी को पूरी करने का एक प्रयास है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, जामीया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो डॉ खालिद मुबश्शिर, प्रो मसरूर हैदरी, खालिद मुबारक, डॉ शहबाज अख्तर, डॉ मुशफिक आलम, एमबीटीए इस्लामिया के प्राचार्य डॉ नदीम अहमद खान, एहसान कासमी, नूर आलम, डॉ सलीम अख्तर, एनामुल हक मदनी, फिरोज हारूनी के अलावा स्वागतकर्ता के रूप में आमिर हुसैन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel