12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर निकाली गयी रेजांगला पवित्र रज कलश यात्रा

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में वीर शहीदों की स्मृति में निकाली जा रही रेजांगला रज कलश यात्रा रथ का मनिहारी में मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया.

मनिहारी. अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में वीर शहीदों की स्मृति में निकाली जा रही रेजांगला रज कलश यात्रा रथ का मनिहारी में मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने स्वागत किया. नगर मुख्य पार्षद ने पवित्र रज कलश पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया. अहीर शहीदों को नमन किया. भारत माता का जयकारा लगाया गया. कलश यात्रा के प्रदेश संयोजक सह अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार अमर ने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए 18 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेगी. यात्रा का उद्देश्य रेजांगला के वीर अहीर सैनिकों की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाना है. अहीर रेजिमेंट की मांग करते है. जनसंख्या के आधार पर हमें भागीदारी मिलनी चाहीए. अहीर समाज देश भक्त व बहादुर है. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने कहा कि रेजांगला युद्ध विश्व की उन चुनिंदा लड़ाइयों में से है. जिसकी वीरता आज भी मिसाल बनकर नई पीढ़ी को प्रेरणा दे रही है. 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान पूर्वी लद्दाख स्थित रेजांगला की चौकी पर 13 कुमाऊं बटालियन की चार्ली कंपनी तैनात थी. जिसमें सभी 120 जवान अहीर समुदाय से थे. जब तकरीबन 6000 चीनी सैनिकों ने उस चौकी पर हमला किया. तब इन वीर जवानों ने चौकी खाली करने से इंकार कर दिया. दुश्मन से लोहा लिया. इस ऐतिहासिक युद्ध में 114 अहीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया. करीब 3000 चीनी सैनिकों को मार गिराया. उनकी शौर्यगाथा इतनी अद्भुत थी कि शेष बचे चीनी सैनिकों ने भारतीय वीरों को सैल्यूट कर लौटने में ही भलाई समझी. उन्होंने कहा कि रेजांगला की धरती आज भी इन बलिदानों की गाथा गाती है. अहीर रेजीमेंट की मांग का समर्थन करते है. देश के लिए सभी युद्ध में अहीर जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर नगर पार्षद ओम गुप्ता, पंकज यादव, सरोज यादव, तोफेज, लक्ष्मण यादव, हारून रसीद, गजेन्द्र यादव, करीम, संजय सिंह, कुंदन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel