23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवि रंजन, केशव, कुमारी स्नेहल व राम जयपाल को मिला टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार

रवि रंजन, केशव, कुमारी स्नेहल व राम जयपाल को मिला टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार

– कटिहार सहित राज्य के 61 शिक्षकों को मिला पुरस्कार कटिहार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व स्कूल स्तर पर कार्यरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ योजना चलायी जा रही है. अप्रैल माह के लिए कटिहार जिला के चार शिक्षक सहित राज्यभर से 61 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने चयनित इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया गया है. जिन्होंने अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, नवाचार अपनाने और विद्यार्थियों के हित में उल्लेखनीय कार्य किये है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार कटिहार जिले के जिन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी खरखट्टा समेली के रवि रंजन कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज के केशव कुमार, प्राथमिक विद्यालय झौआ मझगामा प्राणपुर के कुमारी स्नेहल यादव व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारीनगर बरारी के राम जयपाल सिंह यादव शामिल है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग की इस अनूठी पहल से जिले के शिक्षक वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है.कई शिक्षकों ने बातचीत में कहा है कि इस प्रकार के प्रशस्ति पत्र व सम्मान न केवल शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते है. बल्कि उन्हें और अधिक समर्पित होकर छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने के लिए प्रेरित भी करते है. उल्लेखनीय है कि ‘टीचर ऑफ द मंथ’ योजना की शुरुआत प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से की गयी है. शिक्षा विभाग की मानें तो उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पहचान और सम्मान देने से शैक्षणिक वातावरण में साकारात्मक बदलाव आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel