13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से तापमान में आयी गिरावट, लोगों की परेशानी बढ़ी, घरों में दुबकने को मजबूर

बारिश से तापमान में आयी गिरावट, लोगों की परेशानी बढ़ी, घरों में दुबकने को मजबूर

आजमनगर मोंथा तूफान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बीते कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से सुबह और रात के समय सर्दी का असर अधिक महसूस किया जा रहा है. लगातार चल रही ठंडी हवाओं के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग अब घरों में ही रहने पर मजबूर हैं. जबकि कामकाजी वर्ग को सुबह-सुबह अपने दायित्व निभाने में खासा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस मौसम में सर्वाधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को हो रही है. अस्पतालों में ज़ुकाम, खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज होते देखा जा रहा है. चिकित्सकों ने लोगों को ठंडी हवाओं से बचने और पर्याप्त गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है. दूसरी ओर मौसम विशेषज्ञों की मानें तो लगातार तापमान में गिरावट अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है. साथ ही उन्होंने लोगों को नागरिकों को सतर्क रहने और स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है ताकि इस मौसम में बीमारियां न फैलें लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मौसम में सुधार होगा और सामान्य स्थिति लौट आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel