कटिहार कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद तारिक अनवर के निरंतर और समर्पित प्रयासों का परिणाम है कि कटिहार जिले में पांच नये रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की मंजूरी रेल मंत्रालय द्वारा प्रदान की गयी है. उन्होंने बताया कि सांसद के प्रयास से जिन पांच आरओबी की स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिली है. उनमें कटिहार-सोनौली रेलखंड के केएम 10, सालमारी-कटिहार केएम 16 टी, भवानीपुर-कटिहार एनसी 63 ई, कटिहार-मनियां केके एक एवं तेलता–सुधानी एसके 351 टी शामिल है. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद श्री अनवर ने कहा है कि रेलवे द्वारा दी गयी स्वीकृति से कटिहार वासियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है इन आरओबी के निर्माण से स्थानीय जनता को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और यातायात व सुरक्षा संबंधी दिक़्क़तों का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि सांसद श्री अनवर कटिहार जिला के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

