कटिहार. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में दिसंबर माह में माल परिवहन की सेवाओं में अपनी मजबूत कार्यक्षमता का प्रदर्शन बरकरार रखते हुए अनलोडिंग में बेहतर वृद्धि की है. इस महीने के दौरान, पूरे जोन में माल गाड़ियों के 1,287 रैक अनलोड किए गए. यह आंकड़ा दिसंबर, 2024 में अनलोड की गयी 1,184 माल रैकों की तुलना में 8.7% अधिक है. पूरे महीने में एनएफआर के कटिहार सहित अन्य रेल मंडल में एफसीआई चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, अनाज, खाद, सीमेंट, कोयला, सब्जियां, ऑटोमोबाइल, टैंकर और दूसरे सामानों सहित जरूरी और अति आवश्यक सामग्रियों की एक बड़ी श्रृंखला का सुचारू और निर्बाध परिवहन सुनिश्चित किया है. इन खेपों को इस रेलवे के क्षेत्राधिकार के अधीन विभिन्न गुड्स शेडों में कुशलता पूर्वक हैंडलिंग की गयी, जिससे समय पर आपूर्ति और संचालन की विश्वसनीयता सुनिश्चित हुई. इस दौरान माल परिवहन का एक बड़ा हिस्सा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्राधिकार में कटिहार रेल मंडल के पश्चिम बंगाल में 225 रैक और बिहार में 187 रैक अनलोड हुए. जिसमें जरूरी और अति आवश्यक दोनों प्रकार के सामग्री शामिल थे. असम में 689 रैक अनलोड किए गये, जिनमें से 351 रैक आवश्यक सामग्रियों से लदे थे. यह जन वितरण प्रणाली और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में रेलवे की अहम भूमिका को दर्शाता है. इसी अवधि के दौरान पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में 186 रैक की सफलता पूर्वक आपूर्ति की है.
लोगों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी सामानों का निरंतर आवागमन काफी जरूरी है. दूसरी ओर, औद्योगिकी और दूसरे सामानों का परिवहन पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को सहयोग करने और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है. ये उपलब्धियां पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ऑपरेशनल एक्सीलेंस, विश्वसनीयता और कुशल फ्रेट ऑपरेशंस के जरिए पूर्वोत्तर और आस-पास के क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में उसकी अहम भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.कपिंजल किशोर शर्मा, सीपीआरओ, एनएफ रेलवेB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

