कोढ़ा अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों पर नकेल कसते हुए बिजली विभाग की टीम ने कोढ़ा के विभिन्न पंचायतों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. मखदमपुर पंचायत, उत्तरी सिमरिया में छापेमारी की. छापेमारी दल में कनीय अभियंता पंकज ठाकुर, मानव बल श्रवण कुमार, राहुल कुमार, साकिम अली, सुपरवाइजर हरेंद्र कुमार सिंह, सेक्शन इंचार्ज बंटी कुमार मौजूद रहे. अभियान के दौरान कुल 9 घरों में बिना मीटर तथा अनधिकृत तरीके से बिजली चोरी कर उपयोग करते पाया गया. कर्मियों ने अवैध कनेक्शन तुरंत काट दिया. कुल 45 मीटर पीभीसी सर्विस तार को भी जब्त की. छापेमारी टीम ने स्थानीय थानाध्यक्ष को इन 9 उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी है. जेई पंकज ठाकुर ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिजली चोरी व बकाया राशि को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. कोढ़ा प्रखंड के मखदमपुर पंचायत सहदेव महलदार, मुर्शीद, जाहिद हुसैन, साबीर, सीतारा खातुन पति कमाल, अनिल महलदार सभी साकिन मिर्जापुर, पंचायत मखदमपुर थाना कोढ़ा एवं टिंकू शर्मा, मीना देवी, पति जितेन्द्र प्रसाद मिश्र, अंजु देवी पति अमर कुमार सभी साकिन कोलासी उत्तरी सिमरिया थाना कोढ़ा जिला कटिहार के घर छापेमारी की गयी. बिजली चोरी कर उपयोग किया जा रहा था. विभाग क 326771 रुपए की राजस्व की भारी हानि हो रही थी. छापेमारी के और क्षेत्र की आपूर्ति व्यवस्था पर भी असर पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

