15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोविंदपुर में सार्वजनिक काली पूजा 18 जनवरी से, तैयारी पूरी

गोविंदपुर में सार्वजनिक काली पूजा 18 जनवरी से, तैयारी पूरी

बलिया बेलौन सालमारी क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत के गोविन्दपुर बलदियागाछी रोड स्थित सार्वजनिक रटंती काली पूजा समिति पहली बार भव्य और ऐतिहासिक पूजा समारोह 18 एवं 19 जनवरी को पूरे विधि-विधान, श्रद्धा और धूमधाम के साथ आयोजित होगा. प्रदेश युवा जदयू महासचिव सह पूजा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से सार्वजनिक स्तर पर रटन्ती काली पूजा के आयोजन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. लोगों की आस्था और मांग को देखते हुए समिति का गठन किया गया. पहली बार इस बड़े धार्मिक आयोजन का निर्णय लिया गया. जदयू प्रदेश युवा सचिव इमरान आलम ने बताया कि इस आयोजन में आसपास के गांवों और क्षेत्रों से करीब हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए समिति द्वारा पंडाल, सजावट, रोशनी, साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है. दो दिवसीय इस पूजा कार्यक्रम में मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना की जायेगी. 18 जनवरी को कलश स्थापना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा का शुभारंभ होगा. 19 जनवरी को महाआरती, भोग, प्रसाद वितरण व विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा स्थल पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था और स्वयंसेवकों की तैनाती की जा रही है. धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन भी इस पूजा का मुख्य आकर्षण रहेगा. समिति द्वारा राधानगर की प्रसिद्ध रासलीला का भव्य आयोजन किया जायेगा. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मनोहारी मंचन किया जायेगा. रासलीला कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों के जुटने की संभावना है. इसके अलावा, पूजा के दौरान सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जायेगा. विकास अग्रवाल ने बताया कि महाप्रसाद वितरण का उद्देश्य आपसी भाईचारे, समानता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है. इसमें सभी वर्ग और समुदाय के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करेंगे. पूजा समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से सहयोग किया जा रहा है. युवाओं की टीम व्यवस्था संभाल रही है. वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शन में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel