– खेत तक किसानों के नहीं पहुचने से सिंचाई के अभाव में बरबाद हो रही फसल – मामले में पुलिस प्रशासन की चुप्पी से किसानों में आक्रोश प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष ओमेश मंडल की अध्यक्षता में मांगों के समर्थन में करीब दो घंटे तक एनएच 81 मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे यात्रियों को भारी परेशान उठानी पड़ी. उत्तर बिहार प्रांत भारतीय किसान संघ के महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णुदेव मंडल, सौपाल सरकार, सुदर्शन कुमार, रतन किसकु, विधान चंद्र सरकार, राजेश मंडल एवं सुधरी महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने बताया कि प्राणपुर थाना क्षेत्र के जलला हरिरामपुर गांव के अठारह किसान परिवार का तकरीबन तीस एकड़ जमीन पर लगा मक्का फसल को सिंचाई के अभाव में दबंगों के द्वारा नष्ट किया जा रहा है. साथ ही नाव पर चढ़ने पर मना किया जा रहा है. किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है. जिसके विरुद्ध सैकड़ों किसानों ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर शांति पूर्ण तरीके से बैठ कर तकरीबन दो घंटा तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान संघ ने एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम करने से यातायात पूरी तरह से बाधित रहा. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर मामला को संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. समझाने बुझाने पर प्राणपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो के प्रयास से जाम हटाया गया. इस मौके पर सैकड़ों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

