प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात को चंदवा पंचायत में बड़े उत्साह के साथ सुना और देखा गया. इस विशेष आयोजन का आयोजन महामंत्री सरदार मंजीत सिंह के आवास पर किया गया. जिसमें कोढ़ा विधायक कविता पासवान, कोलासी मंडल अध्यक्ष भोला झा, पंचायत अध्यक्ष पंचानंद यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है