17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रारंभिक विद्यालयों को ई-शिक्षाकोष से मिलेंगे प्रश्नपत्र

प्रारंभिक विद्यालयों को मासिक, प्रथम त्रैमासिक व द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्नपत्र तथा जून के एसाइनमेंट वर्क ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे.

कटिहार. प्रारंभिक विद्यालयों को मासिक, प्रथम त्रैमासिक व द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्नपत्र तथा जून के एसाइनमेंट वर्क ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे. इस आशय से संबंधित दिशा-निर्देश राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिये गये हैं. एससीईआरटी की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मासिक, प्रथम त्रैमासिक एवं द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्र से होगी, जबकि जून माह के लिए एसाइनमेंट वर्क भी ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ही प्रारंभिक विद्यालयों को उपलब्ध कराये जायेंगे. जारी निर्देश के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को गर्मी की छुट्टी के लिए गृहकार्य दिये जाने हैं, मई की मासिक परीक्षा भी होगी. प्रथम त्रैमासिक परीक्षा जून में होगी. जुलाई एवं अगस्त में मासिक परीक्षा होगी. सितंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी. अक्तूबर व नवंबर में मासिक परीक्षा होगी. दिसंबर में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा होगी. जनवरी एवं फरवरी में मासिक परीक्षा होगी और मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel