8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारदर्शी बहाली के लिए कई स्तरों पर हो रही है तैयारी

पारदर्शी बहाली के लिए कई स्तरों पर हो रही है तैयारी

– अग्निवीर भर्ती रैली: 12 जिले के लिए दो से 13 फरवरी तक होगी भर्ती रैली कटिहार अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर जीडी सहित अन्य पदों पर भर्ती को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर जीडी व अन्य पदों के लिए दो से 13 फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी. एआरओ कार्यालय के मुताबिक अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए दो फरवरी को बेगूसराय व भागलपुर जिला के अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट होगी. जबकि इसी पद के लिए शेष 10 जिला यथा अररिया, बांका, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर जिला के अभ्यर्थी तीन फरवरी को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे. अग्निवीर जीडी पद के लिए चार फरवरी को बेगूसराय व खगड़िया व बांका जिला के अभ्यार्थी भर्ती रैली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक पांच फरवरी को भागलपुर व मुंगर, छह फरवरी को अररिया, बांका, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल जिला के अभ्यार्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. इसी तरह सात फरवरी को अग्निवीर टीडीएन आठ व टीडीएन (10) पद के लिए कटिहार एआरओ अंतर्गत सभी 12 जिला के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि आठ फरवरी को अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी पद के लिए सभी 12 जिले के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे. नौ से 11 फरवरी को रिजर्व दिवस के रूप में रखा गया है. पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से भर्ती की तैयारी शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में भर्ती रैली को संचालित करने के लिए विधि व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक पहल की जा रही है. डीएम की अध्यक्षता में सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक राउंड की बैठक हो चुकी है. कटिहार सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत 12 जिले के ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के लिए दो फरवरी से गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप) में होने वाली भर्ती रैली अग्निवीर जीडी एवं अन्य पदों के लिए में हिस्सा लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कई स्तरों पर तैयारी की जा रही है. यह भी अपील की गयी है कि किसी भी स्तर से अभ्यार्थी गुमराह न हो. यह भर्ती पूरी पारदर्शिता व स्वच्छ तरीके से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel