12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात इंपैक्ट, आंगनबाड़ी में अनियमितता पर सीडीपीओ ने सेविका से मांगा स्पष्टीकरण

प्रभात इंपैक्ट, आंगनबाड़ी में अनियमितता पर सीडीपीओ ने सेविका से मांगा स्पष्टीकरण

प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार का असर हुआ है. समाचार प्रकाशन के बाद सीडीपीओ उषा किरण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र नक्कीपुर, पंचायत सिमरिया दक्षिण, केंद्र संख्या 169 की सेविका मंजू देवी व सहायिका नूतन देवी से स्पष्टीकरण मांगा है. जारी पत्र में सीडीपीओ ने कहा है कि स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि केंद्र का संचालन नियमित समय पर नहीं किया जाता है. लाभुकों को मौसमी फल एवं दूध नियमित रूप से उपलब्ध नहीं कराया जाता, जबकि यह सरकार द्वारा निर्धारित पोषण आहार का अनिवार्य हिस्सा है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त तथ्यों से यह जाहिर होता है कि संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में विभागीय नियमों की अनदेखी करते हुए गंभीर अनियमितता बरती जा रही है. इसे कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही और मनमाने रवैये की श्रेणी में माना गया है. सीडीपीओ ने सेविका व सहायिका दोनों को निर्देश दिया है कि वे दो दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अपना-अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. निर्धारित समय सीमा के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण आहार और प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का अहम हिस्सा है. ऐसे में केंद्रों की अनियमितता पर प्रशासन की यह कार्रवाई अन्य आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए भी एक कड़ा संदेश मानी जा रही है. प्रभात खबर में मामला उजागर होने के बाद विभागीय स्तर पर हुई इस त्वरित कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सकारात्मक कदम बताया है. उम्मीद जताई है कि इससे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में सुधार आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel