आजमनगर आजमनगर मुख्य बाजार में जल जमाव को लेकर मंगलवार को प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. जिसके बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारी हरकत में आ गये है. आजमनगर मुख्य बाजार में जल जमाव की स्थिति को लेकर पिछले कई वर्षों से लोग परेशान थे. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने जलजमाव वाले स्थल का निरीक्षण की. प्रभारी बीडीओ देवाशीष कुमार व अन्य अधिकारियों ने भी स्थलीय निरीक्षण किया. जिसके बाद नाला को साफ कराया गया. नाला साफ होते ही आजमनगर मुख्य बाजार में जल जमाव की स्थिति से लोगों को राहत मिली. सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे जगह-जगह पर गड्ढा कर सड़क चौड़ीकरण की बात कही गयी है. विधायक निशा सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि आजमनगर मुख्य बाजार वह बाजार है. जहां क्षेत्र के हजारों लोग अपने व्यवसाय के लिए पहुंचते हैं. नाम मात्र बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य सहित नाला का भी निर्माण कार्य हो सके. आजमनगर मुख्य बाजार के व्यापारियों में प्रताप भगत, सोनू कुमार भगत, राजकुमार केसरी, राजकुमार भगत, अभिषेक कुमार, लखन कुमार, मोनू भगत, सोनू भगत एवं शाहबाज आलम दर्जनों लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने से आजमनगर मुख्य बाजार को जल जमाव की स्थिति से पूर्णता निजात मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है