बलिया बेलौन आजमनगर पीएसएस के कनीय अभियंता विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 33 केवी आजमनगर फीडर का तार की क्षमता बढ़ाने के लिए आठ जनवरी से 25 जनवरी तक प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक 33/11/केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, आजमनगर से जुड़े सभी 11 केवी फ़ीडरो की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि आजमनगर पीएसएस अन्तर्गत बिजली तार बदलने, बिजली पोल लगाने का कार्य होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से बिजली से संबंधित सभी कार्य सुबह आठ बजे से पहले या एक बजे के बाद करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

