10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक चौपाल, योजनाएं जन–जन तक पहुंचाने की अपील

डाक चौपाल, योजनाएं जन–जन तक पहुंचाने की अपील

बारसोई उप डाकघर बारसोई परिसर में बुधवार को डाक विभाग की ओर से डाक चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों एवं डाक कर्मियों को डाक विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं बचत योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना तथा अधिक से अधिक लोगों को डाक विभाग की योजनाओं से जोड़ना बताया गया. डाक चौपाल में अधिकारियों ने बाल आधार, सुकन्या समृद्धि योजना, बचत खाता योजना, पीएलआई/आरपीएलआई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं पोस्टल जीवन बीमा से संबंधित लाभ, पात्रता, प्रीमियम, बीमा सुरक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि ये योजनाएं आमलोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ–साथ आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक हैं. अधिकारियों ने बताया कि उप डाकघर बारसोई के अंतर्गत कुल 13 शाखा डाकघर कार्यरत हैं. सभी उपस्थित ग्रामीण डाक सेवकों से अपील की गयी कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में डाक विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार–प्रसार करें. ताकि ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. डाक चौपाल को संबोधित करते हुए कटिहार के प्रमंडलीय डाक अधीक्षक गिरीश कुमार दास ने कहा कि डाक विभाग आज केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है. बल्कि यह आम जनता के लिए एक सशक्त वित्तीय सेवा केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है. पूर्वी अनुमंडलीय सहायक डाक अधीक्षक मनोरंजन कुमार ने योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने पर बल दिया. उप डाकघर बारसोई के उप डाकपाल ओम प्रकाश महतो, नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या–14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दुलाल चंद्र साहा सहित अन्य डाक कर्मी एवं ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel