प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक, जनसंख्या नियंत्रण सफल बनाने पर जोर बरारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में शनिवार को बीडीओ किशोर कुणाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन ने 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम का सफल आयोजन की तैयारी में सभी को जुट जाना है. नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम को पूरा करना है. परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपाय से जागरूक करना है. टीबी मुक्त भारत के लिए चयनित तीन पंचायतों उत्तरी एवं दक्षिणी भण्डारतल, गुरुमेला में अभियान अन्तर्गत आवश्यक मानकों के आधार पर किया जा रहा है. क्षेत्र में कालाजार नियंत्रण के लिए एक माह पूर्व किये गये एसपी का छिड़काव की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक इकलाख आलम, हेल्थ ऐजुकेटर पारस नाथ झा, बीसीएम मरगुब आलम, डब्लूएचओ मानिटर संजय कुमार, बीएमटी युनिसेफ संतोष जयसवाल, भीमीडीस सुबोद कुमार, एसटीएस धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीएचओ कौशल कुमार मीना, एलएस गुडिया कुमारी, फैमिलि प्लानिंग वर्कर आशीष कुमार आदि कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

