– इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक में बीटेक की संरचना व लाभों से प्रतिभागियों को कराया अवगत कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरूवार को टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सहयोग से एक पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है. जहां छात्र न केवल एक प्रतिष्ठित कंपनी से जुड़ सकते हैं. बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी जैसे भविष्य के क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकते हैं. इसके बाद कंपनी की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक राकेश मकवाना ने टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कार्य क्षेत्र, उद्देश्यों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही, गणपत विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सुजीत रेड्डी ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीटेक कार्यक्रम, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक में बीटेक की संरचना और लाभों की जानकारी प्रतिभागियों को दी. प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित डिप्लोमा विद्यार्थियों को पहले वर्ष में डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया जायेगा. जिसमें उन्हें 19 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. इसके द वे गणपत विश्वविद्यालयसे बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक) की पढ़ाई कर सकेंगे. इस अवसर पर बिहार के विभिन्न सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों जीपी बांका, अररिया, पूर्णिया, सहरसा, गोपालगंज, बक्सर, खगड़िया से कुल 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसके सफल आयोजन में टीपीओ प्रभारी ई नरेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा. उन्होंने संपूर्ण आयोजन की बारीकियों को समर्पण भाव से संभाला और कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया. कार्यक्रम के दौरान ई अंजलि, डॉ रणवीर, ई हिमांशु उपस्थित रहे. छात्र समन्वयक में गुरफान, शिवशंकर, आनंद ने भूमिका निभाई. यह प्लेसमेंट ड्राइव न केवल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बल्कि यह तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच एक मजबूत सेतु भी स्थापित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

