मनिहारी मनिहारी नगर में भी बाढ़ से लोग प्रभावित है. उपर से लगातार बारिश हो रही है. अंचल की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया गया. लोग सड़क किनारे शरण लिए हुए है. नगल पार्षद विमली देवी ने वार्ड दो में बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया. मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष प्रकाश मौआर, पूर्व नगर पार्षद बालेश्वर सिंह मौजूद थे. मनिहारी के चरवाहा विद्यालय में सभी के घरों में पानी है. बाढ़ पीड़ित मनिहारी- कटिहार मुख्य सड़क में शरण लिए हुए है. बारिश में काफी दिक्कत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

