13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव 2025: द्वितीय चरण प्रशिक्षण के चौथे दिन बरारी व कोढ़ा के पोलिंग पार्टी को मिला प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव 2025: द्वितीय चरण प्रशिक्षण के चौथे दिन बरारी व कोढ़ा के पोलिंग पार्टी को मिला प्रशिक्षण

– आज बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टी का होगा प्रशिक्षण कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर चुनाव कार्य में लगने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण चौथे दिन भी जारी रहा. शनिवार को दोनों पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी. स्थानीय हरिशंकर नायक उच्च एवं मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी सात व आदर्श मध्य विद्यालय बीएमपी सात में प्रथम पाली में बरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित पोलिंग पार्टी के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गयी. जबकि इसी दिन दूसरी पाली में इसी तीनों प्रशिक्षण स्थल पर कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण आयोजित की गयी. डीएम की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार रविवार को हरिशंकर नायक उच्च एवं मध्य विद्यालय में बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टी संख्या एक से लेकर 274 तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम पाली में आयोजित की जायेगी. जबकि उच्च विद्यालय बीएमपी सात में इसी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टी संख्या 275 से 364 तक के लिए प्रशिक्षण आयोजित होगी. इसी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पार्टी संख्या 365 से 454 तक के लिए आदर्श मध्य विद्यालय बीएमपी सात में प्रशिक्षण आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel