कटिहार नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंगलवार की रात शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों, धर्मशाला का निरीक्षण किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न आवासीय होटल, धर्मशाला की जांच की. आवासीय होटल के रजिस्टर पंजी से लेकर कुछ कमरों की भी तालाशी ली गयी. हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई खास सफलता हाथ न लगी. लेकिन होटलों की इस चेकिंग अभियान से होटल व्यवसाई में हड़कंप मचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

