बरारी बीती रात्री काढागोला स्टेशन बाजार में रात्री करीब ग्यारह बारह के मध्य गस्ती पुलिस ने एक युवक को संदेह पर घेरा तो उसके पास देगी कट्टा बरामद होते ही पुलिस आसपास के क्षेत्र को खंगालने में जुट गयी. थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती में संदिग्ध के पास देशी कट्टा एवं मोबाइल के साथ नीरज कुमार उम्र 19 आश्रम टोला बारीनगर को हिरासत में लिया गया. गहन पूछताछ की गयी. पुलिस गस्ती में पुअनि सज्जन कुमार, विजय कुमार, जेपी सिंह ने हिरासत में लिया. विधि संवत कार्रवाई कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

